
आज गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad of Gujrat) में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है (Fire in a factory)। यह आग सांणद स्थित जीआईडीसी (GIDC of Sanand) में यूनीचेर नामक कंपनी में लगी है, जो डायपर बनाने का काम करती है। मौके पर दमकल की 27 गाड़ियां पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आस-पास के इलाके की कई फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया है। फिलहाल, किसी के हताहत की खबर तो नहीं है, लेकिन लाखों रुपये का सामान जरूर जलकर खाक हो गया है। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। हो सकता है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी हो।