![3](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/05/3-19-696x497.jpg)
15 जुलाई को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा होने जा रही है (AGM of Reliance Industries)। कंपनी के शेयरधारकों की यह 43वीं आमसभा होने जा रही है जो साल में एक बार ही होती है (43rd AGM)। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Chairman Mukesh Ambani) से सबको खास उम्मीदें हैं कि वे कुछ नया करेंगे, क्योंकि रिलायंस कर्जमुक्त हो चुकी है और उसने काफी सफलता भी हासिल की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने (RIL) ने एक बयान में कहा कि कंपनी के सदस्यों की 43वीं महासभा 15 जुलाई को आयोजित होगी। यह दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-वीडियो माध्यमों से होगी। यह कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के हाल में जारी सर्कुलर के मुताबिक होगी।