
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) लॉकडाउन के बाद से ही सलमान खान (Salman Khan) के फार्महाउस पर हैं। जैकलिन वहीं से अपने दो गाने भी रिलीज कर चुकी हैं और अक्सर उनके वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में जैकलिन ने साझा किया कि लॉकडाउन के दौरान वह कैसे काम कर रही हैं और फिट तथा प्रोडक्टिव बनी हुई हैं। एक मैगजीन के साथ इंटरव्यू में जैकलिन ने बताया, अभी मैं एक फार्म में हूं और भाग्यशाली हूं कि लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही मैं यहां आ गई थी। यह दो महीने अच्छे रहे हैं, यहां माहौल बेहद अच्छा है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं रोजाना सुबह और शाम घुड़सवारी करती हूं, यह मुझे वास्तव में बहुत पसंद है। मैं वर्कआउट कर रही हूं और योग तथा ध्यान में समय गुजार रही हूं।