
अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन (E-commerce company amazon) इसी महीने की 27 तारीख को छोटे कारोबारियों (Small Businessmen) की मदद के लिए ‘स्मॉल बिजनेस डे’ का आयोजन करेगी। यह स्मॉल बिजनेस डे (Small Business Day) का तीसरा संस्करण होगा। इस आयोजन को एमएसएमई क्षेत्र के उत्पादन को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इसमें मुश्किल से मिलने वाले उत्पादों को भी आसानी से खरीदा जा सकेगा। अमेजॉन ने बताया है कि इस सेल के जरिए स्टार्ट-अप महिला उद्यमी, कारीगरों और बुनकरों के उत्पादन को मौका दिया जाता है, जिसके लिए कंपनी लोकल शॉप, अमेजॉन लांचपैड, अमेजॉन सहेली व अमेजॉन कारीगर जैसे प्रोग्राम चलाती है।