देश में कोरोना से 14 हजार मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। इस संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देश में 312 मौतें और 14,933 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,40,215 हो गई है। अब तक 14,011 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,48,190 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के 1,78,014 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां कुल मरीजों की संख्या 1,35,796 हो गई है, जिसमें 6,283 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 67 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 61 हजार से अधिक मामले सक्रिय हैं।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।