
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर से मुठभेड़ हो गई। यह घटना पुलवामा जिले (Pulwama District) में हुई, जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं। हालांकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का भी एक जवान शहीद हो गया है। गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर उनकी तलाश शुरू की गई थी। इसी बीच आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के चलते सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। सेना के मुताबिक मौके पर दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की आशंका थी। फिलहाल दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 भी बरामद हुई हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि सुरक्षाबल अभी भी इस इलाके में छानबीन कर रहे हैं।