
सुपरहिट फिल्में ‘सुपर 30’ और ‘बाटला हाउस’ में नजर आईं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) का कहना है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में कलाकारों को उनके पहले निभाए गए किरदारों के अनुसार ही काम मिलता है। उनका कहना है कि अगर किसी ने एक बार ग्रामीण किरदार निभा लिया तो लोग उसे बार-बार उसी तरह का काम ऑफर करते हैं, इसीलिए इससे बचने के लिए उन्होंने ‘बाटला हाउस’ और ‘घोस्ट स्टोरीज’ में अलग-अलग किरदार निभाए। साल 2018 में आई अपनी पहली फिल्म ‘लव सोनिया’ के बारे में उन्होंने बताया कि इस फिल्म से उन्हें अलग पहचान मिली और इसी को देखने के बाद निखिल आडवाणी ने उन्हें ‘बाटला हाउस’ में काम करने का मौका दिया। यह उन लोगों के लिए एक करारा जवाब था जो लोग यह सोचते थे कि टीवी एक्टर्स फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। मृणाल कहती है कि अगर लोग वास्तव में चाहते हैं कि बाहरी कलाकारों को भी स्टारडम मिले तो वे उन कलाकारों की फिल्में ज्यादा से ज्यादा देखा करें और उन्हें प्रोत्साहित किया करें। मृणाल आने वाले दिनों में ‘तूफान’ और ‘जर्सी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। फरहान अख्तर अभिनीत ‘तूफान’ फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ‘जर्सी’ मूवी की करीब आधी शूटिंग हो चुकी है। जर्सी में उनके सामने शाहिद कपूर हैं।