
घरेलू हवाई यातायात (Domestic Air Traffic) 50 से 55 फीसद के स्तर पर पहुंचने के बाद ही सरकार अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें (International Flights) शुरू करने पर फैसला लेगी। यह स्थिति लगभग जुलाई के मध्य तक आ सकती है। साथ ही साथ हवाई किराए पर सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई उच्चतम और निम्नतम सीमा 24 अगस्त के बाद भी लागू रहने की संभावना है। यह सूचना शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और नागरिक उड्डयन सचिव पी.एस. खरोला ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। पुरी के अनुसार जुलाई 15 तक सरकार अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर फैसला लेगी। यह फैसला तब लिया जाएगा जब घरेलू हवाई यातायात, कोरोना वायरस पूर्व की स्थिति यानी 50-55 फीसद के स्तर पर पहुंच जाएगी। इसका यह आशय है कि जब प्रतिदिन 1.5 से 1.6 लाख यात्री सफर करना शुरू कर देंगे। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए यह भी देखा जाएगा कि कितने देश हमारे यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं खोलते हैं।