नीट-जेईई (मेंस) की परीक्षाएं सितंबर-अक्टूबर तक खिसकने की संभावना

सीबीएसई विषयों की जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource Development) का रुख बिल्कुल साफ है। उनका कहना है कि वह कोरोना वायरस (Corona Virus) के बीच छात्रों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डालेंगे, लेकिन अभी तक इस पर कोई भी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की राय के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। वहीं विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं और नीट जेईई (मेंस) जैसी परीक्षाओं को लेकर भी निर्णय लिया जा रहा है। इन सभी परीक्षाओं की तारीख बढ़ाई जाएगी। इस मुद्दे पर मानव संसाधन विकास मंत्री की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ अगले एक-दो दिन में अहम बैठक होगी, जिसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।