भारतीय सैनिकों की बहादुरी को अमेरिकी विदेश मंत्री ने किया सलाम

हाल ही में लद्दाख (Ladakh) की गलवान घाटी में, चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में, वीरगति पाने वाले भारतीय सैनिकों के प्रति अमेरिका (America) ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए, भारतीय जवानों को सलाम किया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो (Mike Pompeo) का कहना है कि गलवान में जवानों की क्षति पर, हम सभी भारतीयों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और उनकी बहादुरी को तहे दिल से सलाम करते हैं। हवाई में चीन के राजनयिक यांग जिची से मुलाकात के बाद पोंपियो ने एक ट्वीट में ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा है कि हम सभी इन जवानों के बलिदान को, उनके परिवार को, स्वजन और समुदाय को हमेशा याद रखेंगे। वहीं अमेरिकी विदेश विभाग ने यह  व्यक्त नहीं किया है कि चीन के राजनयिक से पोंपियो की मुलाकात के दौरान भारत व चीन के संघर्ष का मुद्दा उठाया गया था या नहीं।