गांगुली-द्रविड़ ने आज ही के दिन शुरू किया था टेस्ट करियर

आज से लगभग 24 साल (24 years ago) भारत के दो महान बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी (Two Indian Batsman started their Test career)। जी हाँ ये हैं सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ (Saurav Ganguly and Rahul Dravid)। इन दोनों ने एक साथ 20 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स में अपना टेस्ट पदार्पण किया था। इनमें से एक सौरव गांगुली देश के सफलतम कप्तानों में से एक रह चुके हैं तो दूसरे राहुल द्रविड़ देश की ‘दीवार’ के नाम से मशहूर रह चुके हैं। आज आईसीसी ने भी इन दोनों के सम्मान में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें लॉर्ड्स में खेले गए उस खास टेस्ट को याद किया गया है, जिसमें इन दो महान क्रिकेटरों ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी।