
दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया (DU Admission Process) आज शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 4 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है, जिसके लिए छात्रों को डीयू पोर्टल du.ac.in पर दाखिले के लिंक पर जाना होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र आवेदन शुल्क, ऑनलाइन ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैकिंग से जमा कर सकेंगे। छात्रों को दाखिला लिंक पर जाकर ई-मेल के माध्यम से अपना पंजीकरण करना होगा। अंडरग्रेजुएट के मेरिट आधारित कोर्स के लिए सामान्य व ओबीसी श्रेणी के छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के लिए, 250 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्लूडी के लिए मात्र 100 रुपये देने होंगे। इसी प्रकार प्रवेश-परीक्षा आधारित कोर्स में सामान्य व ओबीसी श्रेणी के लिए पंजीकरण शुल्क 750 रुपये रखा गया है।