अजय देवगन बने एक्शन डायरेक्टर

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) के पिता वीरू देवगन एक एक्शन डायरेक्टर (Action Director) थे। उनको हम सभी ने स्टंट कोरियोग्राफ (Stunt Choreographed) करते देखा है। वहीं, कहीं न कहीं यह खूबी अजय देवगन में भी रही है, जो उनकी फिल्मों में एक्शन सीन में नजर आती है। एक्शन हीरो अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: The Pride of India)’ में अभिनेता के साथ-साथ एक्शन डायरेक्टर का काम भी संभालेंगे। अभिषेक दुधेया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की केवल एक सप्ताह की शूटिंग बची है। लॉकडाउन से पहले अजय देवगन दो एक्शन सीक्वेंस डायरेक्ट कर चुके हैं। जब लॉकडाउन के कारण साउथ के स्टैंड कोऑर्डिनेटर पीटर हाएन सेट पर नहीं पहुंच पाए थे, तब फिल्म के निर्माताओं ने मुंबई के पवई इलाके में स्टूडियो बुक करके इनको फिल्माने की योजना बनाई थी। उसी समय निर्माताओं ने अजय देवगन से आग्रह किया था कि वह इन दृश्यों को फिल्मांए। फिर अजय ने उनकी बात मान ली। दो फाइट सीक्वेंस में से एक में अजय हैंड टू हैंड एक्शन करते दिखेंगे, जिसमें वह सीन के मुताबिक पाकिस्तान से आए जासूसों से लड़ते दिखेंगे। दूसरा हिस्सा आउटडोर शूट का है, जिसमें संजय दत्त और शरद केलकर के फाइट सीन हैं। यह फिल्म वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। अजय देवगन भारतीय वायु सेना के स्क्वाडरन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने युद्ध के दौरान क्षतिग्रस्त हो चुकी हवाई पट्टी को गांव की 300 महिलाओं की मदद से बनवाया था।