दिल्ली में कोरोना जांच 2400 रुपये में

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry of India) ने दिल्ली में अब कोरोना जांच की कीमत 2400 रुपये निर्धारित कर दी है (Corona Test Price fixed at Rs 2400 in Delhi)। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों के अनुसार, गृह मंत्रालय द्वारा प्राप्त परीक्षण दरों पर उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिल्ली सरकार को भेज दिया गया है। दिल्ली में कोरोना जांच की कीमत 2,400 रुपये तय की गई है। इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना वायरस की जांच दोगुना हो गई है (Corona Tests now Double)। अब 4000 की जगह 8000 कोरोना जांच प्रतिदिन की जा रही है। आज गुरुवार से भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा अनुमोदित नए प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना की जांच शुरू कर दी जाएगी, जिसके तहत नई रैपिड ऐंटिजेन प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे रिपोर्ट जल्द आ जाएगी। इसके लिए दिल्ली में 169 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 15 और 16 जून कुल 16,618 कोरोना सैंपल लिए गए थे। इससे पहले 14 जून तक 4,000 से 4,500 तक सैंपलों की जांच ही हो रही थी। आज गुरुवार को 6,510 सैंपल की रिपोर्ट आनी है।