
बीजिंग (Beijing) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 31 नए मामले सामने आए हैं, जिससे चीन की राजधानी में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 137 हो गई है। मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से यहां सैकड़ों घरेलू उड़ानें एवं ट्रेनों (Domestic Flights and Trains) को रद्द कर दिया गया है। उधर पिछले 6 दिनों के दौरान बीजिंग स्थित शिनफादी थोक बजार में आए 90,000 लोगों की जांच की जा रही है। शहर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आगाह किया है कि शहर के हालात बहुत गंभीर हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजिंग स्थित दो हवाई अड्डों ने 1,255 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं, जिसमें से 615 बीजिंग से दूसरे शहरों को जानी थीं और 640 उड़ानें दूसरे शहरों से बीजिंग आनी थीं। बीजिंग में कोई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें नहीं चल रही हैं। जिन्होंने मंगलवार तक बीजिंग जाने के लिए टिकट खरीदे हैं, उन यात्रियों को बिना कोई अतिरिक्त शुल्क वसूले टिकट के पैसे लौटाने की घोषणा की गई है। फिलहाल सड़कों और राजमार्गों पर आवागमन जारी है। कंपनियों और फैक्ट्रियों को भी काम करने से नहीं रोका गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई प्रांतों ने बीजिंग और मकाउ से आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन के क्वारंटाइन (Quarantine) की घोषणा की है। पूरे बीजिंग में किंडरगार्टन, प्राइमरी और हाई स्कूलों को बंद कर दिया गया है।