
आज टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता (Tik-Tok Star and BJP Leader) सोनाली फोगाट को गिरफ्तार कर लिया गया (Sonali Fogat arrested)। हालांकि इसके कुछ देर बाद उन्हें हिसार कोर्ट से तुरंत जमानत भी मिल गई (Released on bail)। कुछ दिनों पहले सोनाली ने हरियाणा के हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों से पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।इस मामले में मार्केट कमेटी के सदस्य और स्थानीय व्यापारी सोनाली की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, तो सर्व कर्मचारी संघ आंदोलन और प्रदर्शन कर रहा था। इस मामले में हरियाणा में खाप पंचायत में भी सोनाली की गिरफ्तारी की मांग की थी। अपने बचाव में सोनाली फोगाट का कहना है कि उनके साथ अभद्रता की गई थी। उनके बारे में गलत टिप्पणी की गई थी, जिससे वे बेहद आहत हैं।