चीन के मुद्दे पर 19 को मोदी करेंगे बैठक

सोमवार को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प (Clash between India and China) में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इससे पूरे देश में गुस्से की लहर है। इस समस्या से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 19 जून को शाम 5 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है (All party meeting)। इस बैठक में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे। आज प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी किए गए एक ट्वीट में कहा गया, ‘भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे’।