चीन में फिर से कोरोना

कोरोना वायरस ने चीन में दोबारा से दस्तक दे दी है (Corona Virus again enter in China)। राजधानी  बीजिंग में पिछले दस दिनों में कोरोना वायरस के कई नए मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई है। इस हफ्ते बीजिंग में कोरोना वायरस के फिर से 150 के लगभग नए मामले सामने आए हैं (150 new cases in Beijing)। इसके बाद चीनी सरकार ने अलर्ट घोषित कर दिया है। अब चीन ने कई विमानों को रद्द करने का फैसला किया है। खबरों के मुताबिक, बीजिंग एयरपोर्ट पर करीब 1,255 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है (Cancel flights)। चीन में इसे कोरोना वायरस की दूसरी लहर माना जा रहा है।