
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन ने पूरे देश को हैरान करके रख दिया है। बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ आम लोग भी लगातार सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर ट्वीट कर रहे हैं, साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री ने भी उनकी मौत पर शोक जताया है। ‘एमएस धोनी’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों से सबका दिल जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने 34 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। डब्ल्यूडब्ल्यूई के जाने-माने फाइटर जॉन सीना (John Cena) ने भी सुशांत सिंह राजपूत की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है, जो सबका खूब ध्यान खींच रही है। जॉन सीना द्वारा शेयर की गई फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने सुशांत की फोटो शेयर करते हुए अपने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा।