
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में होने वाली स्पर्धा ‘रेस द कॉमरेड्स लीजेंड्स’ में भारत से 128 प्रतिभागी ऑनलाइन हिस्सा ले रहे हैं। यह कार्यक्रम दक्षिण अफ्रीकी कॉमरेड्स मैराथन एसोसिएशन (एमसीए) आयोजित करा रहा है। यह रेस रविवार को आधी रात से प्रारंभ होकर सोमवार को आधी रात तक समाप्त होगी। 1921 से हर साल इस रेस का आयोजन किया जा रहा है। केवल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ही इसे रोक दिया गया था। हर साल होने वाले इस कार्यक्रम में विश्व भर से हजारों की संख्या में लोग आते हैं। साल 2020 में कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे को देखते हुए इस आयोजन को रद्द करना पड़ा। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इसकी जगह होने वाली ऑनलाइन रेस के लिए भी 86 देशों के करीब चालीस हजार लोगों ने आवेदन किया है।