कोरोना के कारण सुशांत के अंतिम संस्कार में कम लोग

आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार किया जाएगा (Funeral of Sushant Singh Rajput)। कोरोना महामारी के नियमों के कारण इसमें ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे (Less people due to Corona Rules)। केवल उनके घर वाले ही शामिल होंगे। कल शाम पोस्टमार्टम के लिए सुशांत के पार्थिव शरीर को मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया था। सुशांत के कजिन संदीप सिंह (Sushant’s Cousin Sandeep Singh) इस अस्पताल के शवगृह में सुशांत का शव लेने के लिए पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी ओर सुशांत के परिवारवाले भी पटना से रवाना हो चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनके पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है।