जेट एयरवेज को ऑफिस बेचने की इजाजत मिली

अपना परिचालन बंद कर चुकी विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) को बांद्राकुर्ला कंपलेक्स, यानी बीकेसी स्थित ऑफिस को बेचने की इजाजत नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने दे दी है। इस ऑफिस को बेचकर कंपनी अपने कर्जदाता एचडीएफसी के 360 करोड रुपए के साथ ही, विदेशी कर्ज और रिवॉल्यूशन प्रक्रिया में आने वाला कर्ज़ जुटा सकेगी। कंपनी के इंसॉल्वेंसी प्रोफेशनल आशीष झाझरिया (Ashish Jhajharia) ने एनसीएलटी से इस संपत्ति को बेचने की इजाजत मांगी थी। कंपनी की यह संपत्ति बीकेसी की गोदरेज बिल्डिंग में तीसरी और चौथी मंजिल पर स्थित है। कंपनी का मानना है कि वह इस संपत्ति को बेच कर अपना अमेरिका स्थित एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक (यूएस एग्जिम बैंक) का कर्ज चुकाने में सक्षम रहेगी। इससे पहले 24 अप्रैल को कंपनी के कर्जदाताओं की बैठक में रेजोल्यूशन प्रक्रिया की अनुमति मिली थी, जिसमें वोटिंग के दौरान 74.45 फीसद वोट इसके समर्थन में थे।