
रविवार को बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी (Death of Sushant Singh Rajput)। कल उन्होंने अपने मुंबई के फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी (Suicide in Mumbai Flat)। वे पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे। आज मुंबई में ही सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा (Today Funeral in Mumbai)। इसके लिए सुशांत के पिता, भाई और भाभी पटना से आ रहे हैं। मुंबई के कूपर अस्पताल ने सुशांत के पोस्टमार्टम कर एडवांस सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, सुशांत की मौत का कारण, लटकने की वजह से दम का घुटना बताया गया है। शुरुआती जांच में किसी तरह के जहर देने या कोई और वजह फिलहाल नजर नहीं आई है। सुशांत के पोस्टमार्टम के बाद अब विसरा को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।