दिल्ली सरकार ने 20 हजार नए कोरोना बेड के दिए आदेश

कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने 20 हजार नए कोरोना बेड (20 thousand new Corona beds) तैयार करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए सरकार ने एक सप्ताह के भीतर होटल, बैंकेट हॉल और नर्सिंग होम का अधिग्रहण (Takeover of Hotels, Banquet Halls and Nursing Homes) करने का फैसला किया है। दिल्ली के बैंकेट हॉलों में 11,000, नर्सिंग होम्स में 5,000 और होटलों में 4,000 नए कोरोना बेड तैयार किए जाएंगे। दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों को अगले कुछ दिनों के भीतर इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली सरकार ने इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीजों के लिए रेट कार्ड (Rate Card for patients) भी तैयार किया है।