
पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan) द्वारा संचालित पीटीवी न्यूज़ चैनल (PTV News Channel) ने कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाने वाले नक्शे को प्रसारित करने वाले दो पत्रकारों (2 Journalists) को बर्खास्त कर दिया है। यह घटना 6 जून की है, जिसे पाकिस्तानी संसद में 8 जून को उठाया गया। इसके बाद सीनेट अध्यक्ष सादिक संजरानी ने इस मुद्दे को सूचना और प्रसारण मामले से जुड़ी स्थाई समिति को कार्यवाही के लिए भेज दिया था। आपको बता दें कि पाकिस्तान अपने आधिकारिक नक्शे में कश्मीर को अपना हिस्सा दिखाता है।