
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर पर अब गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कल सुबह 11 बजे एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है (Meeting tomorrow at 11am)। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल होंगे। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसी के मद्देनजर कल यह बैठक होने जा रही है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही चिंतित हैं।