
अब देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके मरीजों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई है। देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र (Maharashtra) और राजनीतिक राजधानी दिल्ली (Delhi) में हर दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। कुछ अन्य राज्यों में भी कोरोना पहले की तुलना में कई गुणा ज्यादा असर दिखा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार के लिए कोरोना महामारी (Corona epidemic) को नियंत्रित करने की सबसे बड़ी चुनौती है। इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी बार बैठक करेंगे। यह बैठक 16 और 17 जून को होगी।