
आज सुबह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले के निपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। एक सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत इलाके में खोजी अभियान चलाया गया, जिसमें आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराने में कामयाबी पाई।