उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी

उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास (CM House) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), कालिदास मार्ग पर स्थित बंगले में रहते हैं। इससे पहले भी उनको जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। कॉल सेंटर पर आई धमकी के बाद लखनऊ के कालिदास मार्ग पर हाई अलर्ट है। सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से छानबीन की जा रही है। कहा जा रहा है कि यह धमकी डायल-112 पर फोन करके दी गई है। पुलिस छानबीन करके पता लगाने की कोशिश कर रही है फोन करने वाला कौन है और कहां से फोन किया गया है। फोन कॉल की सच्चाई पता चलने तक कालिदास मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।