नौसेना का पोत, ईरान में फंसे 233 भारतीयों को वापस लाया

भारतीय नौसेना के समुद्र सेतु अभियान के तहत आईएनएस शार्दुल पोत (INS Shardul Ship) ईरान से 233 भारतीयों को लेकर गुरुवार को गुजरात पहुंचा। ये सभी वही लोग हैं, जो कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से लगे यात्रा प्रतिबंध के कारण ईरान (Iran) में फंस गए थे। इस पोत ने 8 जून को ईरान के बांदर अब्बास बंदरगाह से यात्रा शुरू की थी। पोत से आए इन 233 भारतीयों में से ज्यादातर गुजरात के वलसाड जिले के मछुआरे हैं। रक्षा विभाग के पीआरओ पुनीत चड्ढा ने बताया कि गुरुवार को सभी पोरबंदर बंदरगाह में पहुंच गए हैं।