दक्षिण अफ्रीका में बिना दर्शकों के खेला जाएगा मैच

वैश्विक महामारी (Global epidemic) के चलते पिछले कुछ महीनों से खेल की लगभग सभी प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर (South African Cricketer) मार्च से अपने घरों में हैं, जब कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के कारण खेल बंद कर दिया गया था। अब ये दक्षिण अफ्रीका  के शीर्ष क्रिकेटर, कोरोना वायरस महामारी के बाद 27 जून को सेंचुरियन मैदान पर फिर से वापसी करेंगे। वहां दर्शकों के बिना ही, 3 टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे, जिसका प्रसारण टीवी पर किया जाएगा।