विश्व में कोरोना के मामलों में भारत अब न. 4 पर

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी हो रही है। यूनाइटेड किंगडम (UK) को पीछे छोड़ भारत अब चौथे नंबर पर आ गया है (India at No.4 of total cases)। दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित देशों में अमेरिका पहले नंबर पर है, उसके बाद ब्राजील दूसरे पर, रूस तीसरे पर, भारत चौथे नंबर पर और यूके पांचवे नंबर पर आ गया है। कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो अमेरिका में 20 लाख, ब्राजील में 8 लाख, रूस में 5 लाख, भारत में 2.97 लाख और यूके में 2.92 लाख हैं। दुनिया में जिन देशों में रोज सबसे अधिक नए मामले आ रहे हैं, उनमें भारत अब तीसरे नंबर पर आ गया है (India at No.3 of new cases per day)। अमेरिका में प्रतिदिन 20 हजार, ब्राजील में 15 हजार और भारत मेें 10 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं टेस्टिंग के मामले में अमेरिका, रूस और यूके के बाद भारत चौथे नंबर पर है।