दिल्ली में कोरोना संक्रमण के फैलाव ने हरियाणा की चिंता बढ़ाई

दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे हरियाणा (Haryana) की चिंता बढ़ने लगी है। हरियाणा सरकार के लिए, दिल्ली से लगते जिले गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर से लेकर राजस्थान से लगते जिले सिरसा, रेवाड़ी में भी चिकित्सा के इंतजाम बढ़ाने की चुनौती बढ़ गई है। राज्य सरकार ने जून और जुलाई में बढ़ते संक्रमण के अंदेशे के चलते वरिष्ठ अधिकारियों को प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का आकलन करने के लिए भेजा है। फरीदाबाद में अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार को जिले के अधिकारियों के साथ, जून व जुलाई माह में संभावित कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर स्वास्थ सुविधाओं की समीक्षा की। वे अभी शुक्रवार तक फरीदाबाद में ही रहेंगे। इसके बाद राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट देंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwa) ने भी बुधवार को आशंका जताई थी कि जून और जुलाई में कोरोना का संक्रमण बढेगा।