
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) रविवार से बीमार चल रहे थे। कल उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव (Corona test report negative) आई थी। इस सबके बीच आज केजरीवाल ने फिर से जनता से संपर्क साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं पिछले दो दिन से कमरे में बंद था। कल-परसों से मैं काम पर लौटूंगा। दिल्ली में आज 31 हजार कोरोना के मामले हैं, जिनमें से 12 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 18 हजार लोगों का इलाज चल रहा है, इनमें से 15 हजार लोग अपने घर पर ही क्वारंटाइन हैं। दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी से फैलने वाला है (Corona will be increased very fast in Delhi)। 15 जून तक 44 हजार मामले हो सकते हैं। 31 जुलाई तक हमें 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लड़ाई को अब जन आंदोलन बनाना होगा। सभी को मास्क पहनना होगा, हाथ धोने होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने बेड हमें दिल्ली वालों के लिए चाहिए, उतने ही हमें दिल्ली के बाहर से आने वालों के लिए भी चाहिए। कल मनीष सिसोदिया ने भी कहा था कि अगर दिल्ली में जुलाई के अंत तक कोरोना के 5.5 लाख मामले हो सकते हैं, जिसके लिए करीब 80 हजार बेड की जरूरत होगी, जो कि अभी सिर्फ 8 हजार के करीब ही हैं।