जम्मू-कश्मीर में जारी है मुठभेड़

ताजा खबरों के अनुसार, अभी जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है (Encounter continues)। यह कार्रवाई शोपियां के सुगो हेधामा इलाके में की जा रही है। इसमें सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार दिया है (4 terrorists killed)। पता चला है कि आज सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सुगो हेधामा में तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू किया था कि तभी आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में 4 आतंकी मारे गए। इस हफ्ते शोपियां में यह तीसरी घटना है। इससे पहले रविवार को 5 और सोमवार को 4 आतंकी मारे गए थे।