पंजाब के मोगा में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी

कल रात पंजाब (Punjab) के मोगा में पुलिस टीम पर एक युवक ने गोलीबारी कर दी। इसमें हेड कॉन्स्टेबल जगमोहन (Head Constable Jagmohan) की मौत हो गई, जबकि सीआईए इंचार्ज त्रिलोचन सिंह और हवलदार बेदम सिंह घायल हो गए। त्रिलोचन सिंह की गंभीर देखते हुए उन्हें फरीदाकोट मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जबकि बेदम सिंह को लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, कल रात करीब 1 बजे जमीन के झगड़े की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी, जहां आरोपी गुरविंदर सिंह ने पुलिस पर अपने पिता की रिवाल्वर से गोलियां चला दीं।