दिल्ली में हो सकते हैं 5 लाख कोरोना के मामले!

आज दिल्ली में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड (Corona Community Spread) के खतरे के मद्देनजर डीडीएमए (DDMA) की एक बैठक हुई। इसमें दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने भाग लिया। बैठक खत्म होने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में कोरोना बढ़ता जा रहा है, तो उस हिसाब से 31 जुलाई तक 5 लाख (5 Lac cases upto 31 July) से अधिक मामले हो जाएंगे। सिसोदिया ने कहा, ‘एलजी के दिल्ली के अस्पतालों वाले फैसले से दिल्लीवालों के सामने संकट खड़ा हो गया है। जिस गति से कोराना बढ़ रहा है, उससे लगता है कि 30 जून तक 15 हजार और 31 जुलाई तक 80 हजार बेड की जरूरत होगी। 31 जुलाई तक 5 लाख से अधिक कोरोना के मामले हो सकते हैं।’