
न्यूजीलैंड कोरोना वायरस (New Zealand Corona Virus) की वैश्विक महामारी (Global epidemic) को मात देने में सफल हो गया है। कोरोना वायरस (Corona Virus) से पीड़ित आखिरी मरीज को कल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सोमवार को अपने देश की इस उपलब्धि का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) खुशी से झूम उठीं। दरअसल, न्यूजीलैंड में पिछले 17 दिनों से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है और अस्पताल में भर्ती एकमात्र मरीज को भी सोमवार को छुट्टी दे दी गई है। फरवरी के बाद से पहली बार न्यूजीलैंड में कोई सक्रिय मामला नहीं रह गया है। देश में पिछले 17 दिनों में करीब 40 हजार लोगों की जांच की गई, जिनमें से एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने यह भी ऐलान किया कि कैबिनेट ने सोमवार की मध्य रात्रि से पाबंदियों में और छूट देने का फैसला किया है। सरकारी और निजी कार्यक्रमों के आयोजन, खुदरा और होटल व्यवसाय को खोलने और सभी तरह की परिवहन सेवा को शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। उनका कहना है कि हालांकि हमारा काम खत्म नहीं हुआ है, लेकिन हमने फिलहाल अपने देश से कोरोना वायरस को खत्म कर दिया है। यह सफलता हमारी लगातार कोशिश से मिली है। उन्होंने कहा कि भविष्य में नए मामले सामने आ सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सफल नहीं हुए हैं, क्योंकि इस वायरस की प्रवृत्ति है कि यह बार-बार लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम उसका सामना करने के लिए और उसको मात देने के लिए तैयार हैं।