
उड़ीसा (Odisha) की सरकार ने वंदे उत्कल जननी गीत को राज्य गीत का दर्जा दे दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है, जिस पर कैबिनेट ने अपनी मोहर लगा दी है। अब विधानसभा में विधिवत विधेयक आने के बाद यह उड़ीसा का राज्य गीत बन जाएगा। ओड़िया के प्रसिद्ध कवि लक्ष्मीकांत महापात्र ने 110 साल पहले इस देश भक्ति गीत की रचना की थी।