
कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते इस समय लगभग सारे खेल रोक दिए गए हैं। इंडियन प्रीमियर प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के आयोजन स्थल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 3-2 में बंट गया है। मुद्दा यह है कि इस लीग को भारत में आयोजित कराया जाए या नहीं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि आईपीएल के आयोजन को लेकर आम सोच यह है कि लीग भारत में ही हो। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो चाहते हैं कि परिस्थिति को देखते हुए अगर जरूरत पड़ती है, तो लीग को भारत के बाहर भी ले जाया जा सकता है। हालांकि बहुमत लीग को भारत में ही कराने का है।