एक लाख करोड़ के पास पहुंचा जिओ प्लेटफार्म में निवेश

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की ‘जिओ प्लेटफार्म’ में अब निवेश करीब एक लाख करोड़ तक पहुंच गया है। 45 दिनों में 8 निवेशों के जरिए, जिओ प्लेटफार्म में 21.06 फीसद इक्विटी के लिए कुल 97,885,65 करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है। इस निवेश की शुरुआत 22 अप्रैल को फेसबुक से हुई थी। उसके बाद सिल्वर लेक, फिर विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर मुबाडला और सिल्वर लेक ने अतिरिक्त निवेश किया। अबू धाबी की एडीआईए ने 1.16 फीसद इक्विटी के लिए जियो प्लेटफार्म में 5,683.50 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।