वर्ल्ड वाइड वेब के जरिए दुनिया बदलने वाले टिम बर्नर्स ली

ब्रिटेन के कंप्यूटर वैज्ञानिक टिम बर्नर्स ली (Tim Berners-Lee) का जन्म आज ही के दिन यानी 8 जून 1955 को लंदन (London) में हुआ था। उन्होंने 1976 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford) से स्नातक किया। 12 मार्च 1989 को टिम ने वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) की नींव रखते हुए सीईआरएन को इनफॉरमेशनल मैनेजमेंट प्रपोजल सौंपा था। इसके बाद 1990 में पहले वेब सर्वर और ब्राउजर पर काम शुरू किया। उन्हीं के कहने पर 1993 में इस तकनीक को सभी उपयोगकर्ताओं के लिए मुक्त कर दिया गया। टिम वेब को विकेंद्रित बनाने के लिए काम करने वाले संगठन इंट्रप्ट के सह संस्थापक हैं और उन्हें कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है।