
कल से दिल्ली के सभी बॉर्डर एक बार फिर से खोल दिए जाएंगे (Delhi Borders will open)। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने इसकी घोषणा कर दी है। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण मुख्यमंत्री ने दिल्ली से जुड़ी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं को 7 दिनों के लिए सील करने का ऐलान किया था, जिसका समय आज रात को पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि कल से दिल्ली में सभी धार्मिक स्थल, शापिंग मॉल और रेस्तरां (Religious Place, Shopping Mall and Restaurant) को भी जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इन जगहों पर सभी को सरकार के दिशा-निर्देश और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।