
उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida of U.P.) में कल एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) की इलाज के अभाव में मौत हो गई (Died due to lack of treatment)। किसी भी अस्पताल ने उसे भर्ती नहीं किया (No Hospital admits her)। महिला 8 महीने की गर्भवती थी, जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई (Child also died)। बहुत देर तक इस महिला को लेकर एंबुलेंस एक से दूसरे अस्पताल तक भागती रही, लेकिन नोएडा के सभी अस्पतालों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। इलाज के अभाव में उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। यह महिला गाजियाबाद की रहने वाली थी। सांस लेने में परेशानी के कारण पहले उसे ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। इस अस्पताल ने जिला अस्पताल में रेफर किया। इसके बाद शारदा अस्पताल, वहां से जिम्स, जिम्स से फोर्टिस, फोर्टिस से मैक्स। सभी अस्पतालों के इंकार के बाद आखिर में बेचारी महिला की एंबुलेंस में ही मौत हो गई। जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।