सोनाली फोगाट पर मामला दर्ज, मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट

हरियाणा की बीजेपी नेता (BJP Leader of Haryana) और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Tik-Tok star Sonali Fogat) ने कल एक अधिकारी की पिटाई कर दी थी (Beated an officer)। इसके बाद से वे विवादों में घिर गई हैं। कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अब जिले के अधिकारियों से घटना की रिपोर्ट मांगी है। कल सोनाली फोगाट हिसार के बालसमंद की अनाज मंडी गई थीं। वहां मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह से उनकी झडप हो गई। तभी सोनाली ने सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी। बीजेपी नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने सुल्तान सिंह की शिकायत पर सोनाली फोगाट व उनके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 332, 353, 186 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सोनाली फोगाट की शिकायत पर सुल्तान सिंह के खिलाफ भी भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।