नेहा कक्कड़ आज मनाएंगी अपना जन्मदिन

आज बॉलीवुड की खास गायिका (Special Singer  of  Bollywood) नेहा कक्कड़ का जन्मदिन (Birthday of Neha Kakkar) है। उनका जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली में पूरी की। नेहा ने गाना गाने की शुरुआत जागरण में भजन गाकर की थी। इसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल में हिस्सा लिया और आज वे इसी की जज बन चुकी हैं (Judge of Indian Idol)। नेहा एक खुशमिजाज गायिका तो हैं ही, साथ ही काफी भावुक भी हैं। वे किसी को मुश्किल में देखकर तुरंत उसकी सहायता करने को तैयार हो जाती हैं। वे कई बार भावुक होकर कार्यक्रम के दौरान ही रो पडती हैं। आज नेहा जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। आज उनके लगभग सभी गाने हिट हैं।