
आज भारत और चीन के बीच तनाव कम करने (Reduce the stress between India and China) के लिए एक अहम बैठक होने वाली है (An important meeting)। इसमें दोनों देशों के सैन्य अधिकारी हिस्सा लेंगे (Army officers of both the countries)। भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह इसका प्रतिनिधित्व करेंगे। वे सेना के अन्य अधिकारियों के साथ रवाना हो चुके हैं। दोनों देशों के सैन्य अधिकारी सीमा पर चल रहे तनाव को कम करने पर बातचीत करेंगे। भारत चाहता है कि जो स्थिति अप्रैल में लद्दाख इलाके में थी, चीन उस पर कायम रहे। जहां यह बैठक होने वाली है वह जगह चीनी नियंत्रण में स्थित मोल्डो में स्थित है और टकराव की जगह से 20 कि.मी. की दूरी पर है।