
आज बॉलीवुड़ (Bollywood) के दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) का जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन 6 जून 1929 को अविभाजित भारत के पंजाब में झेलम खुर्द (Khurd) में हुआ था। उसके बाद वे यमुनानगर (Yamuna Nagar) आ गए और फिर कुछ समय लखनऊ में भी रहे। सुनील ने मुंबई के जयहिंद कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की और फिर इसके बाद एक विज्ञापन कंपनी में काम किया। उन्होंने 1955 में फिल्म ‘रेलवे प्लेटफार्म’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। सुनील ने 1957 में आई ‘मदर इंडिया’ में ‘बिरजू’ का किरदार निभाया, जिसे बहुत ख्याति मिली। उनकी बेहतरीन फिल्मों में वक्त, हमराज़, पड़ोसन, गुमराह, सुजाता, मेरा साया, आदि शामिल हैं। सुनील दत्त ने करीब 100 से अधिक फिल्मों में काम किया और कुछ फिल्मों के निर्माता-निर्देशक भी रहे। वे कई बार सांसद भी बने। 25 मई 2005 को उनका निधन हो गया।