
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार भूकंप के कई झटके आ चुके हैं (Many Eathquake Tremors in the past days)। अभी तक तो ये झटके छोटे-छोटे ही थे, लेकिन अब लगता है कि किसी भी पल कोई बड़ा झटका भी आ सकता है। देश के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने आशंका (Senior Scientists feared) जताई है कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में किसी भी समय कोई बड़ा भूकंप आ सकता है (Big Earthquake may come in Delhi-NCR)। इसके पीछे मूल वजह यह है कि किसी भी जगह अगर लगातार छोटे-छोटे भूकंप के कई झटके आते रहते हैं, तो वहां कभी भी बड़ा भूकंप आने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। तो अब हमें बेहद सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि भूकंप या कोई भी प्राकृतिक आपदा बता कर नहीं आती।