
देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते सारे थिएटर अनिश्चितकाल के लिए बंद पड़े हैं। इसको देखते हुए कई फिल्म निर्माता डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platform) पर ही अपनी फिल्में रिलीज कर रहे हैं। इस बीच सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने साफ कह दिया है कि उनके बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की पहली फिल्म ‘तड़प’ थिएटर में ही रिलीज होगी। गुरुवार को सोशल मीडिया पर लाइव आने पर अपने प्रशंसकों से बात करते हुए उन्होंने कहा ‘अहान सौभाग्यशाली है, जो उसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और टी सीरीज जैसे बड़े बैनरों के तले पदार्पण करने का मौका मिल रहा है’। हिंदी सिनेमा में उसकी एंट्री स्टार की तरह होगी। इस दौरान सुनील शेट्टी ने बताया कि अहान अपने काम को लेकर बहुत ही ज्यादा गंभीर है और वह बहुत कम बातें करना पसंद करता है। वहीं अथिया का स्वभाव इससे बिलकुल विपरीत है। वह अपनी और व्यक्तिगत चीजों पर बात करना पसंद करती है। मिलन लूथरिया के निर्देशन में बन रही ‘तड़प’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है।